दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Wednesday 3 April 2019

DC-0052 CHACHA CHOWDHARY AUR KARAATE SAMRAAT


DC-0051 FAULADI SINGH AUR SHAITAAN TARVIL



DC-0050 BILLOO-1


DC-0048 RAJAN IQBAL AUR MAUT SE TAKKAR


DC-0049 TAUJI AUR JADU KA DANDA


DC-0046 LAMBU MOTU AUR NEELGARHI KA KHAZANA


DC-0047 FAULADI SINGH AUR PRITHVI KE CHOR


DC-0044 MAMA BHANJA AUR MUGHAL KHANDAN


DC-0045 RAJAN IQBAL AUR INTERNATIONAL GANG


DC-0043 CHACHA BHATIJA AUR JALIM JADUGARNI


DC-0042 FAULADI SINGH KA SHIKANJA



Featured post

D791 DYNAMITE