दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Friday, 26 March 2021

D744 राजन इकबाल और पांडवों का खजाना


 




D743 ताऊ जी और पाताल लोक


 

D742 महाबली शाका और किडनी के चोर


 

D741 जेम्स बॉन्ड - 14


 

D740 मामा भांजा और डायन का बदला


 

D739 लम्बू मोटू और अंगूठी का जहर


SPECIAL THANKS RAHUL UDAINIYA BROTHER


D738 चाचा भतीजा और समुद्री शैतान


 

D737 मोटू छोटू डाकुओं के घेरे में


 

D736 ताऊजी और शैतान वैज्ञानिक


 

D735 राजन इकबाल और हीरों की खोज


 

D734 फौलादी सिंह और असितोमा का विचित्र मानव


 

D733 चाचा चौधरी और फिल्म स्टार


 

D732 अग्निपुत्र अभय और टोमैंगो


 

D731 दाबू और विदेशी जासूस


 

D730 महाबली शाका और खूनी चमगादड़


 

D729 चाचा भतीजा और सामरी की चुनौती


 

D728 लम्बू मोटू और ग्रीन सिग्नल


 

D727 रमन का मकान


 

D726 श्रीमतीजी और शादी की वर्षगाँठ


 

D725 चाचा भतीजा और खोपड़ी का वार


 

D724 मोटू छोटू और शैतान कुकी


 

D723 ताऊ जी और अनजानी मुसीबत

स्पेशल थैंक्स राहुल उदिनिया भाई 


D722 फौलादी सिंह और शैतान अदनान


 

D721 राजन इकबाल और चलती फिरती मौत


 

Featured post

FICTION COMICS SET-12