दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Saturday, 20 July 2019

228 चार भुजाओं वाला राक्षस AND SAME 307


227 सपने बेचने वाला


226 तौसी की प्रतिज्ञा - तौसी


225 वक्त का सिकंदर(फ़िल्मी )


225 जम्बू के दिमाग का लुटेरा - जम्बू


224 जादू का जल


223 शिकारी का बदला


222 नालायक राजकुमार


221 मौत का तहलका


220 जुल्म की जंजीर


219 दौलत का कफ़न डाइजेस्ट (सोने कि खोपड़ी---AND SAME 111)


218 उड़ती मौत डाइजेस्ट (उड़ती मौत AND SAME 115 /+खूनी पर्वत AND SAME 114)



217 किसान का बेटा डाइजेस्ट AND SAME 108+193



216 जम्बू और टुम्बकटू - जम्बू


215 महाकाल का तांत्रिक डाइजेस्ट (मौत का सूटकेस AND SAME 82+महाकाल का तांत्रिक AND SAME 17)


214 अंगारा का महासंग्राम - अंगारा


213 सुनहरा मटका


212 दौलत आयी मौत लाई


211 सर कटे लोग


210 गरीबों का दाता


209 एक धूर्त एक मूर्ख


208 तौसी का पुत्र - तौसी


207 अनमोल उपहार


206 मासूमों का हत्यारा


Featured post

FICTION COMICS SET-12