दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Saturday, 26 December 2020

D572 राजन इकबाल और नकली एक्सीडेंट


 

D571 मोटू छोटू और रिपोर्टर की ह्त्या


 

D570 चाचा चौधरी जुपिटर पर


 

D569 फौलादी सिंह और रहस्यमय धमाके


 

D568 जाब का कारनामा BUT SAME 579 DOUBTFULL

 DOUBTFULL

D567 NO NAME CONFIRM

D566 फौलादी सिंह और ऑपरेशन मर्डरलैंड BUT SAME 330 DOUBTFULL

 DOUBTFULL NO.

D565 NO NAME CONFIRM

D564 NO NAME CONFIRM

D563 लम्बू मोटू और हत्यारा वकील


 

D562 मामा भांजा और गधा राजकुमार


 

D561 चाचा भतीजा और बाजीगर जाखाड़ू


 

D560 महाबली शाका और मौत की घाटी


 

D559 फौलादी सिंह और ज़हरीला षड़यंत्र BUT SAME NAME SR NO 293

 DOUBTFULL 

D558 NO NAME CONFIRM

D557 पिंकी के जूते


 

D556 ताऊजी और दैत्य का बदला



D555 राजन इकबाल और खंडहर का प्रेत


 

D554 फौलादी सिंह और मौत का दरवाजा


 

D553 जाब और हमलावर


 

D552 रमन और भगत जी


 

D551 चाणक्य


 

D550 जेम्स बॉन्ड - 03


 

D549 चाचा भतीजा और महाकाल का अंत


 

Featured post

FICTION COMICS SET-12