दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Wednesday 17 February 2021

D621 दाबू और ज़कारियस सम्राट




 

D620 लम्बू मोटू और ह्त्या की साजिश


 

D619 फौलादी सिंह और शुन्य का घेरा


 

D618 चाचा चौधरी और सड़क का भूत


 

D617 NO NAME CONFIRM

 MISSING

D616 NO NAME CONFIRM

 MISSING

D615 चाचा भतीजा और खूँखार दैत्य


 

D614 ताऊ जी और महाबली शकराल


 

D613 महाबली शाका और खतरनाक लूसा


 

D612 राजन इकबाल और भटकती आत्मा


 

D611 NO NAME CONFIRM

 गौरव भाई के ब्लॉग के  सीरियल नो D611  के अनुसार फौलादी सिंह और अंतरिक्ष में तबाही  का टाइटल है,लेकिन मेरे पास जो कॉमिक्स है उस पर सीरियल नंबर  D077  है,इशलिये इसका सीरियल नंबर क्लियर नहीं हुआ,अगर किसी भाई को पता हो तो कमेंट बॉक्स या ईमेल पर सेंड करें 

D610 NO NAME CONFIRM

 MISSING

D609 NO NAME CONFIRM

 MISSING

D608 NO NAME CONFIRM

 MISSING

D607 NO NAME CONFIRM

 गौरव भाई के ब्लॉग के  सीरियल नो D607  के अनुसार मामा भांजा और बेवकूफ औरत का टाइटल है,लेकिन मेरे पास जो कॉमिक्स है उस पर सीरियल नंबर  D603 है,इशलिये इसका सीरियल नंबर क्लियर नहीं हुआ,अगर किसी भाई को पता हो तो कमेंट बॉक्स या ईमेल पर सेंड करें 

D606 जेम्स बांड 06


 

Featured post

D791 DYNAMITE