दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।


Wednesday, 10 July 2019

165 सफ़र एक हीरे का


164 जम्बू ही जम्बू - जम्बू


163 लुटेरी डायन


162 सरफिरा (फिल्मी)



161 जंगल का राजा AND SAME 148


160 तौसी का धर्मयुद्ध - तौसी


159 लेखक का चक्रव्यूह


158 मौत की आहट


157 अपमान की आग


156 नेकी का फ़रिश्ता


155 कर्म योद्धा (फिल्मी)




154 राक्षस की बेटी कुण्डका


153 अनोखे चोर


152 जम्बू लाजवाब - जम्बू


151 जैसी करनी वैसी भरनी


150 आफत की पुडिया


149 अंगारा और कोहरे का प्रेत


148 जंगल का राजा AND SAME 161

SAME SERIAL NO 161

147 यारा दिलदारा


146 मौत का पुजारी


145 इंद्र का वरदान


144 चमत्कारी पुतले


143 जम्बू का जवाब - जम्बू


142 तौसी का विवाह - तौसी



141 पिता का विचित्र उपहार



140 रानी माँ का इन्साफ


139 अंगारा और खूनी दरिन्दा - अंगारा



138 जम्बू और जिंगारा



137 बुराई का मुंह काला


136 शैतान की समाधि


135 तौसी और अप्सरा की आत्मा - तौसी


134 हत्यारा टेलीविज़न


Featured post

FICTION COMICS SET-12