इस ब्लॉग बनाने का उद्देश्य कॉमिक्स के प्रति जागरूकता पैदा करना है और कॉमिक्स की पुरानी यादों को ताजा करना है।यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है वह मेरी अपनी नहीं है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी भाई-बंधु को कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराये,उस पोस्ट को तुरंत हटा दिया जाएगा. किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें।कॉमिक्स फैन को ध्यान रखते हुए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है। कॉमिक्स को खरीदिए, और कॉमिक्स इंडस्ट्री को सुरक्षित करें।
दोस्तों, इस ब्लॉग का बनाने का उद्देश्य पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना है।हम कोई भी बुक्स, मैगजिन, पत्रिका या कॉमिक्स खरीदने जाते है,तो हमारी नजर सबसे पहले उनके फ्रण्ट पेज अर्थात कवर पर पड़ती है,जिसको देखकर हम उसका चयन करते है।इसी प्रकार हम भी पुराने दिनों में भी कॉमिक्स का कवर को देखकर ही उसका चयन करते थे।वास्तव में कॉमिक्स के कवर ने हर कॉमिक्स फैन को अपनी तरफ खींचा है।इसलिए पुरानी यादें ताजा करने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है,जिसको देखकर हम सभी कॉमिक्स खरीदने को प्रेरित हो सके।आप सभी को सूचित किया जाता है,की अभी भी काफी पब्लिकेशन कॉमिक्स के कवर बाकी है,जिसमें राज,किंग,टिंकल,इंद्रजाल,अमर चित्र कथा,लोटपोट,मधु मुस्कान, स्टार, चित्रा भारती कथामाला ,चंदामामा पब्लिकेशन है।जल्दी ही बाकी और अधूरे पब्लिकेशन के कवर को पोस्ट किया जाएगा।कॉमिक्स कवर इकठ्ठा करने के लिए काफी माध्यम का सहारा लिया गया है,जिसमें गूगल इमेज सर्च,काफी साइट,काफी ब्लॉग,फेसबुक,काफी फ्रेंड की हार्ड कॉपी शामिल है। कॉमिक्स कवर के लिए पहले एक पब्लिकेशन का चयन किया जाता है,फिर उस पब्लिकेशन के कॉमिक्स की लिस्ट बनाई जाती है,उसके बाद उस लिस्ट से करैक्टर की लिस्ट अलग की जाती है,और मिस्क कॉमिक्स की अलग से,तब जाकर उस लिस्ट पर काम शुरू किया जाता है!अभी तक इस ब्लॉग पर लगभग 40 कॉमिक्स पब्लिकेशन के कवर पोस्ट किए जा चुके है,जिनके कुल कवर मिलाकर 7000 के करीब है।और अभी लगभग 10000 के करीब कवर पोस्ट करना बाकी है।जो कवर मिसिंग है,उनके सर्च जारी है।जैसे ही मिलते रहेंगे, उनको पोस्ट करता रहूंगा।कुछ पब्लिकेशन ने अपनी एक कॉमिक्स के लिए 3 से 4 कवर पब्लिश किए थे, उदहारण के लिए मनोज,राज,डायमंड और तुलसी इस श्रेणी में आते है,हमने उन कॉमिक्स के सभी कवर पोस्ट किए है !अगर कोई भाई कॉमिक्स कवर के सम्बन्ध में अपना कोई सुझाव देना चाहता है,वो कॉमेंट्स के माध्यम से हमें दे सकता है।
Thank you so much.please upload more covers.
ReplyDeletePlease provide Rajan Iqbal murti ke chor cover.
ReplyDeleteMotu chotu aur bank lutera,motu chotu aur asian games covers needed.please provide.
ReplyDelete